शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarakhand
Written By
Last Updated :गोपेश्वर , बुधवार, 14 जनवरी 2015 (16:07 IST)

एक माह बाद खुले आदि बद्री मंदिर के कपाट

एक माह बाद खुले आदि बद्री मंदिर के कपाट - Uttarakhand
गोपेश्वर। सर्दी के कारण एक महीने तक बंद रहने के बाद बुधवार को औपचारिक तौर पर आदि बद्री मंदिर के कपाट खोल दिए गए।
 
मंदिर समिति के अधिकारी ने बताया कि कर्णप्रयाग-रानीखेत मोटर रोड से सटे गैरसैण के निकट शीतलहर के बावजूद मकर संक्रांति के सुअवसर पर पूरे विधि-विधान से पूजा के बाद आदि बद्री मंदिर के कपाट को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया।
 
उन्होंने बताया कि शीतलहर की परवाह किए बगैर श्रद्धालु पूजा के लिए आए। कपाट खुलने पर मंदिर में हिन्दूओं के भगवान विष्णु की विशेष पूजा आयोजित की जाती है। (भाषा)