बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Usha Thakur
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (16:08 IST)

भड़काऊ बयान, उषा ठाकुर पर मुकदमा

भड़काऊ बयान, उषा ठाकुर पर मुकदमा - Usha Thakur
मंदसौर। नवरात्रि के दौरान गरबा स्थलों पर मुस्लिम युवकों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी इंदौर की विधायक उषा ठाकुर के बयान पर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में मुकदमा दायर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता अनिल शर्मा और हरिप्रसाद गेहलोत ने नारायणगढ़ की अदालत में मुकदमा दायर कर भाजपा विधायक पर भड़काऊ बयान देने के आरोप में मुकदमा दायर किया गया है। न्यायाधीश शिवकुमार कौशल की कोर्ट में धारा 298, राष्ट्रीय अखंडता के विरुद्ध बयान देने की धारा 153-क और ख के अंतर्गत मुकदमा दायर किया है।

उल्लेखनीय है कि सुश्री ठाकुर ने गरबा संचालकों से अपील की थी कि वे मुस्लिम युवकों को बिना परिचय पत्र के गरबा स्थलों पर प्रवेश न करने दें। साथ ही इस बयान के कुछ दिन बाद उन्होंने यह बयान भी दिया था कि मुस्लिमों के कारण वंदे मातरम आधा ही गाना पड़ता है।

दूसरी ओर विदिशा में राज्यसभा सांसद मुनव्वर चौधरी ने कहा कि गरबे में मुस्लिम युवक नहीं जाते क्योंकि इस्लाम और शरीयत गरबे में नाचने की अनुमति नहीं देते। यह मामला उठाकर भाजपा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रही है।