गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Unnao, train accident, Uttar Pradesh,
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: रविवार, 21 मई 2017 (21:29 IST)

उन्नाव में ट्रेन हुई बेपटरी टला बड़ा हादसा!

उन्नाव में ट्रेन हुई बेपटरी टला बड़ा हादसा! - Unnao, train accident, Uttar Pradesh,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सुपरफास्ट एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक पटरी से उतर गई। इसके चलते ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल मच गया लेकिन किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। सुपरफास्ट एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक पटरी से उतर की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंच ट्रेन में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया और उनकी सुविधा के लिए मौके पर एक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है, जिसमें यात्रियों को लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक एसी स्पेशन ट्रेन के 10 डिब्बे उन्नाव में पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। कानपुर से छूटने के बाद से ही गंगाघाट, मगरवारा के साथ उन्नाव स्टेशन पर ट्रेन को रन थ्रू सिग्नल दिया गया था।
 
जब सुपरफास्ट एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक उन्नाव स्टेशन से प्लेटफार्म नंबर तीन से गुजर रही थी। आधे से अधिक प्लेटफार्म का पार कर लेने के बाद अचानक तेज आवाज के साथ इंजन और उसके पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए। ये डिब्बे डिरेल हुए प्लेटफार्म के सहारे टिक गए, जिसके चलते बड़ा हादसा टाल गया।
 
रेलवे प्रशासन ने तुरंत यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक दूसरी ट्रेन का इंतजाम करते हुए लखनऊ के लिए रवाना कर दिया। यात्रियों के रिश्तेदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिए हैं। टोल फ्री नंबर कुछ इस प्रकार से हैं लैंडलाइन- 05222234607, लखनऊ जंक्शन-05222635639, कमर्शियल कंट्रोल- 05222233042।