शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uddhav Thackeray, Shiv Sena chief Bal Thackeray, Thane, Sharad Pawar, NCP
Written By
Last Modified: ठाणे , सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (12:08 IST)

उद्धव ठाकरे ने शरद पवार पर बोला तीखा हमला

उद्धव ठाकरे ने शरद पवार पर बोला तीखा हमला - Uddhav Thackeray, Shiv Sena chief Bal Thackeray, Thane, Sharad Pawar, NCP
ठाणे। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) थी जिसने पार्टी प्रमुख बाल ठाकरे की पीठ में छुरा घोंपा था। उन्होंने शरद पवार पर राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को एक-दूसरे से भिड़वाने का आरोप लगाया।

udhav thakarey
उद्धव ने कहा कि यह राकांपा थी जिसने बाल ठाकरे की पीठ में छुरा घोंपा। राकांपा प्रमुख (शरद पवार) की दिलचस्पी लोगों को लड़ाने में है और वे लोगों को बिन मांगी सलाह देते हैं। मुझे बताएं कि महाराष्ट्र ने (राजनीति में) उनके अनुभव से किस तरीके से फायदा पाया है।

उद्धव यहां नवी मुंबई और औरंगाबाद के नगर निकायों के लिए 22 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए शिवसेना-भाजपा की रैली को संबोधित कर रहे थे। हालांकि उन्होंने राकांपा द्वारा ‘छुरा-घोंपने’ की बात के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।

नवी मुंबई से राकांपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री गणेश नाइक पर परोक्ष तौर पर हमला करते हुए उद्धव ने कहा कि हमने एक (नारायण राणे) को दफन किया है और आगामी चुनावों में एक अन्य (नाइक) को दफन करेंगे। नारायण राणे बांद्रा-पूर्व विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना उम्मीदवार से हार गए थे।

उद्धव ने कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अशोक चव्हाण पर भी हमला किया। चव्हाण ने आदर्श सोसाइटी घोटाला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

शिवसेना नवी मुंबई नगर निकाय चुनाव में 111 वार्डों में से 68 सीटों पर और उसकी सहयोगी भाजपा 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, कांग्रेस और राकांपा गठबंधन करने में विफल रही। (भाषा)