शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. TV journalist
Written By
Last Updated :झाबुआ (मप्र) , शनिवार, 4 जुलाई 2015 (22:29 IST)

व्यापमं घोटाले की कवरेज कर रहे टीवी पत्रकार की संदिग्ध मौत

व्यापमं घोटाले की कवरेज कर रहे टीवी पत्रकार की संदिग्ध मौत - TV journalist
झाबुआ। जिले के मेघनगर में एक अग्रणी समाचार चैनल के रिपोर्टर की शनिवार को उस समय रहस्यमय तरीके से मौत हो गई, जब वह व्यापमं घोटाले में एक छात्रा का नाम आने के बाद उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में उज्जैन में रेलवे पटरियों के निकट पाए जाने के मामले में उसके माता-पिता का साक्षात्कार रिकॉर्ड कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि व्यापमं घोटाले में अब तक 44 लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। इस घोटाले में कई बड़ी हस्तियां अभी सलाखों के पीछे हैं, जिनमें मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा भी हैं।

 
यह घटना झाबुआ के नजदीक मेघनगर में हुई है। इस टीवी रिपोर्टर की पहचान अक्षय सिंह के रूप में हुई है, जो टीवी टुडे समूह के साथ कार्यरत थे और नम्रता डामोर का व्यापमं मामले में नाम आने के बाद उज्जैन में रेलवे पटरियों के निकट उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के मामले में जिले के मेघनगर में उसके माता-पिता का साक्षात्कार रिकॉर्ड कर रहे थे।
 
नम्रता के पिता मेहताब सिंह डामोर ने कहा, आज दोपहर उनके निवास पर एक रिपोर्टर सहित चैनल के तीन लोग आए थे तथा बातचीत होने के बाद संबंधित कागजात की फोटोकॉपी कराने उनका एक परिचित बाजार गया। 
उन्होंने कहा, रिपोर्टर सहित चैनल के लोग जब उनके घर के बाहर फोटोकॉपी का इंतजार कर रहे थे, तभी अक्षय के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा और उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। 
 
हालांकि उस निजी अस्पताल से अक्षय को मध्यप्रदेश की सीमा से लगे गुजरात के दाहोद भी ले जाया गया, जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
 
उधर, झाबुआ के पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने अक्षय सिंह की मेघनगर में मृत्यु होने की पुष्टि की है। 
अगले पन्ने पर... पत्रकार की मौत पर क्या बोले गृह मंत्री...

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि मेघनगर में मृत टीवी पत्रकार के शव का पोस्टमार्टम होने और उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार मामले की आगे जांच करेगी।
 
गौर ने कहा, पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दीजिए.. उसके बाद हम मामले की आगे की जांच तय करेंगे।' वे जिले के आधिकारिक दौर पर यहां आए हुए हैं।
 
व्यापमं घोटाले के बड़ी संख्या में आरोपियों की हुई मौत को लेकर पूछने पर प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि मामला अदालत में है और जांच चल रही है।

दिग्विजय ने दी पत्रकार को चेतावनी :  महासचिव दिग्विजय सिंह ने दिल्ली आधारित एक समाचार चैनल के एक पत्रकार की मौत पर शनिवार को सवाल उठाया, जो व्यापमं मामले की जांच करने मध्यप्रदेश गया था। उन्होंने मांग की कि उनका पोस्टमॉर्टम वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में बेहतर होगा जो कि दिल्ली में कराया जाए। 
 
पिछले कुछ समय से सिंह घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार और इसके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाना बना रहे हैं। सिंह ने कहा कि उन्होंने पत्रकार को सचेत रहने को कहा था। 
 
कांग्रेस ने पूर्व में व्यापमं मामले में आरोपियों और गवाहों की मौत को लेकर संदेह व्यक्त किया था। व्यापमं मामले की जांच कर रहे दिल्ली से आज तक के रिपोर्टर अक्षय सिंह की आज उस लड़की के माता-पिता का साक्षात्कार लेने के बाद मौत हो गई जो व्यापमं घोटाले में अपना नाम सामने आने के बाद रेल पटरियों के नजदीक मृत पाई गई थी। 
 
दिग्विजय ने कहा, अक्षय के मध्य प्रदेश रवाना होने से एक दिन पहले मैंने उनसे मुलाकात की थी। मुझे आघात लगा है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं।