मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. truth about the Goa 'cow vigilante' video that is going viral
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (14:16 IST)

गोवा में कथित गौ रक्षकों द्वारा विदेशी महिला की पिटाई का सच आया सामने...

गोवा में कथित गौ रक्षकों द्वारा विदेशी महिला की पिटाई का सच आया सामने... - truth about the Goa 'cow vigilante' video that is going viral
पणजी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का सच सामने आया है। फेसबुक पर डाले गए इस वीडियो में दावा किया गया था कि जब विदेशी पर्यटकों ने एक आवारा गाय को हटाने की कोशिश की तो उन्हें कथित गौ रक्षकों ने बुरी तरह पीटा। विदित हो कि भारत में हाल ही में  तथाकथित गौ रक्षकों द्वारा गाय के नाम पर मुस्लिमों और दलितों को पीटने की अनेक घटनाएं  सामने आई हैं।  
 
रिबांडर के एयर्स रॉड्रिग्स नाम के निवासी ने फेसबुक पर 16 अप्रैल को वीडियो पोस्ट किया था और लिखा था कि यह वीडियो सारी दुनिया में वायरल हो गया है। इसे एक विदेशी पर्यटक ने गोवा समुद्रतट पर खींचा था। एक विदेशी महिला पर्यटक ने जब गाय को अपने पास से हटाने की कोशिश की तो इस पर प्रतिक्रियास्वरूप वह और उसके परिजनों को निर्ममता से पीटा। भाजपा के गाय संरक्षक भारत को रोशन कर रहे हैं। गायों के लिए यह अविश्वसनीय भारत है।
 
इस वीडियो को देखे जाने के बाद बहुत से लोगों ने इसकी कटु आलोचना की और भारतीयों का  अज्ञान और उनकी विचारधारा उन्हीं पर भारी पड़ने की बात कही गई। इस वीडियो को 55 बार  शेयर किया गया और इसे 29 हजार लोगों ने देखा। जबकि इस मामले का सच यह है कि यह वीडियो पांच वर्ष पुराना है जिसे 2012 में यू ट्‍यूब पर अपलोड किया गया था।
 
यह वीडियो निश्चित रूप से गोवा में बनाया गया था, लेकिन विदेशी पर्यटकों को पीटे जाने की घटना का कारण कोई गाय नहीं थी। एक रेस्त्रां मालिक और पर्यटकों के बीच बिना पैसे दिए एक बेंच का उपयोग करने को लेकर था। गोआ में आमतौर पर इस तरह की बेंचों पर बैठने पर आपको कुछ खाने-पीने की चीजों का ऑर्डर देना होता है ताकि दुकानदारों की कुछ कमाई हो सके।