बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. trupti desai turned away from mumbai's haji ali dargah
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (16:15 IST)

हाजी अली दरगाह पर तृप्ति का हंगामा

हाजी अली दरगाह पर तृप्ति का हंगामा - trupti desai turned away from mumbai's haji ali dargah
महाराष्ट्र में मुंबई नगर पुलिस ने हाजी अली दरगाह के समीप सार्वजनिक स्थल पर हंगामा के आरोप में भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई और मानवाधिकार इकाई गुट के सदस्यों के विरुद्ध गुरुवार देर रात एक मामला दर्ज किया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आठ लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें देर रात घर लौटने की इजाजत दे दी गई। सभी लोगों को बंबई पुलिस अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था।
 
पुलिस से इजाजत लिए बगैर कल शाम सुश्री देसाई और कार्यकर्ताओं ने दरगाह के बाहर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उन लोगों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी निवास 'वर्षा' की ओर मार्च निकाला, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया और उन लोगों को हिरासत में लेकर आजाद मैदान थाना ले जाया गया।
     
इसके पहले सुश्री देसाई महाराष्ट्र के नासिक में शनि शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश के लिए आंदोलनों का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर चुकी है। एआईएमआईएम के एक स्थानीय नेता ने चेतावनी दी थी कि अगर सुश्री देसाई दरगाह के अंदर जाती हैं तो उनके चेहरे पर काली स्याही पोत दी जाएगी। शिवसेना के एक स्थानीय नेता ने सुश्री देसाई पर राजनीति करने का आरोप लगाया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
50 प्रतिशत छोटी कंपनियां कर अदा नहीं कर रही