शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. tripple talaq in court
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (12:01 IST)

अदालत में ही 'तलाक, तलाक, तलाक' और...

अदालत में ही 'तलाक, तलाक, तलाक' और... - tripple talaq in court
नई दिल्ली। देश में इन दिनों तीन तलाक का मामला गर्म हो रहा है और लगभग प्रतिदिन इससे संबंधित मामलों पर वाद-विवाद हो रहा है। मुस्लिम समाज के धर्मगुरु, राजनेता और विचारक  तथा पत्रकार इस पर अपने विचार रख रहे हैं। इस बीच सोमवार को उत्तरप्रदेश के फैजाबाद जिले की गोंडा तहसील की अदालत के परिसर में ही एक पति अपनी पत्नी को तीन बार 'तलाक, तलाक, तलाक' कहकर भाग गया। 
 
इस घटना के बाद पत्नी वहीं बेहोश हो गई और उसकी डेढ़ साल की बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दरअसल तहसील के दीवानी मामलों के परिसर स्थित परिवार न्यायालय में गुजारा भत्ते से जुड़े मामले की पेशी के लिए पति को तलब किया गया था, लेकिन मामले की सुनवाई से पहले ही पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इतना कहकर वह अदालत परिसर से भाग गया। 
 
इस मामले की जानकारी के अनुसार महिला रुकैया खातून का निकाह 8 नवंबर, 2014 को महफूज अहमद से निकाह हुआ था। निकाह के बाद ही महफूज़ ने बाइक, सोने की चेन और नकदी आदि की मांग की, लेकिन ये सब चीजें ना मिलने के कारण उसने पत्नी को लगातार प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 
 
अंत में, 10 जून, 2015 को पत्नी ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया और गुजारे भत्ते की अर्जी दी थी। इसी मामले की पेशी के दौरान महफूज ने अपनी पत्नी को तलाक दिया।
 
तलाक के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। रुकैया का कहना है कि पहले शादी के बाद उन्होंने मुझे दहेज के लिए परेशान किया और अब तलाक देकर भाग गए। मेरी और मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो गई। रुकैया ने कहा कि अब वह अपनी बेटी को लेकर कहां जाए, वह अपना गुजरा कैसे करेगी?'
 
इस घटना के बाद लखनऊ में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस घटना के बाद कहा कि अगर महिला इस बारे में हमें सूचित करती है तो उसके शौहर का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा और उनके घर के पास वाली मस्जिद में इस बात का ऐलान करवा दिया जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपनी एक बैठक में कहा था कि जो भी व्यक्ति अपनी पत्नी को इस प्रकार तीन तलाक देगा तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
समुद्र में फंसी नौका, नौसेना ने बचाई चार की जान