शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tiger, attacked the teacher's death
Written By
Last Modified: कटनी (मप्र) , शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (14:13 IST)

बाघ के हमले में शिक्षक की मौत

बाघ के हमले में शिक्षक की मौत - Tiger, attacked the teacher's death
कटनी (मप्र)। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन की रेंज में शुक्रवार को एक बाघ ने एक शिक्षक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया

वन विभाग अधिकारियों के अनुसार बफर जोन में आने वाले तितोली गांव निवासी आमोद लकड़ा करचूलिया गांव में पदस्थ थे। शुक्रवार को वे शौच एवं लकड़ी के लिए जंगल गए थे तभी उनका सामना बाघ से हो गया। बाघ ने हमला कर उन्हें मार डाला।

जब काफी देर तक शिक्षक वापस नहीं लौटे तो ग्रामीणों ने उनकी तलाश की। उनका शव जंगल में बनी पानी की टंकी के पास से बरामद हुआ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया की लकड़ा का शव बरामद होने के बाद ग्रामीण उत्तेजित हो गए और उन्होंने एक पुलिस चौकी और वन विभाग की चौकी सहित 3-4 दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। वहां स्थिति शांत एवं नियंत्रण में है। (भाषा)