बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. terrorist attack in Kupwara, Soldier Martyr
Written By
Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 29 अक्टूबर 2016 (12:00 IST)

पाक गोलीबारी में एक और जवान शहीद

पाक गोलीबारी में एक और जवान शहीद - terrorist attack in Kupwara, Soldier Martyr
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में 27 अक्टूबर को गश्ती दल को निशाना बना कर किए गए आतंकवादी हमले में गंभीर रूप से घायल बीएसएफ के जवान नितिन सुभाष की आज सुबह मौत हो गई।
 
 
 
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र के सांगली में रहने वाले 28 वर्षीय कांस्टेबल कोली नितिन सुभाष पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की गोलीबारी में शनिवार सुबह शहीद हो गए। सुभाष वर्ष 2008 में बीएसएफ में शामिल हुए थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटे हैं। उनके एक बेटे की आयु 4 साल है और एक बेटा 2 साल का है।
 
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब कुछ ही घंटे पहले एक बर्बर घटना में सेक्टर में आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना की ओर से की जा रही गोलीबारी की आड़ में नियंत्रण रेखा पार की और एक भारतीय जवान की हत्या कर उसके शव को विकृत कर दिया जिसके बाद भारतीय सेना ने चेतावनी दी थी कि इस घटना का उचित जवाब दिया जाएगा। 
 
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर संघर्ष की हालिया घटनाओं में सेना के 4 और बीएसएफ के 3 जवान शहीद हुए हैं। पाकिस्तानी रेंजरों ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आरएस पुरा एवं कठुआ सेक्टरों में भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया। शुक्रवार रात हुए हमले में 1 हमलावर मारा गया था।
 
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार शाम नियंत्रण रेखा के पास एक मुठभेड़ में 1 सैनिक शहीद हो गया और 1 आतंकवादी मारा गया। आतंकवादियों ने जवान के शव को विकृत कर दिया और फिर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी की आड़ लेकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भाग गए।
 
उन्होंने कहा कि यह घटना दिखाती है कि पाकिस्तान में आधिकारिक और अनाधिकारिक संगठन कितने बर्बर हैं।(भाषा)