शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. tention in Jammu Kashmir, Mahbooba Mufti calls for emergency meet
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (11:10 IST)

जम्मू कश्मीर में स्कूल-कॉलेज बंद, महबूबा ने बुलाई आपात बैठक

जम्मू कश्मीर में स्कूल-कॉलेज बंद, महबूबा ने बुलाई आपात बैठक - tention in Jammu Kashmir, Mahbooba Mufti calls for emergency meet
नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में तनाव को देखते हुए मंगलवार को घाटी में सभी स्कूल-कॉलेज को बंद है। हालात पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दोपहर में कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। उल्लेखनीय है कि श्रीनगर उपचुनाव में हुई हिंसा के बाद से ही श्रीनगर, बडगाम और गांदेरबल कई इलाकों में हालात तनावपूर्ण बने हुए है।
 
घाटी में और उपद्रव न फैले इसके लिए यहां मोबाइल और इंटनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। वहीं, अलगाववादियों ने आज भी घाटी में विरोध-प्रदर्शन का एलान किया है। घाटी में सोमवार को भड़की हिंसा में 200 से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं।
 
इस बीच कश्मीर में उप चुनाव के लिए भेजे गए कम से कम 30,000 केंद्रीय अर्धसैनिक बल घाटी से अस्थायी तौर पर हटाया जा रहा है। अनंतनाग लोकसभा सीट पर उपचुनाव स्थगित कर दिया गया है।
 
अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीमित आवासीय सुविधा और साजो-सामान संबंधी दूसरी सुविधाओं को देखते हुए इन अर्धसैनिक बलों की 300 कंपनियों को हटाए जाने का आदेश दिया है। एक कंपनी में करीब 100 जवान होते हैं। इन जवानों को कुछ सप्ताह पहले घाटी में भेजा गया था।
 
उल्लेखनीय है कि श्रीनगर में उप चुनाव नौ अप्रैल को हुआ और अनंतनाग में 12 अप्रैल को चुनाव होना था, लेकिन अब इसे 25 मई के लिए स्थगित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
सुलग रहा है कश्मीर, खुलेआम हाथों में AK47 लिए घूम रहे आतंकी...