शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Temple gives Paap mukta certificte in 11 rs
Written By

यहां 11 रुपए में मिलता है पाप मुक्ति प्रमाणपत्र

यहां 11 रुपए में मिलता है पाप मुक्ति प्रमाणपत्र - Temple gives Paap mukta certificte in 11 rs
प्रतापगढ़। व्यक्ति जीवनभर पाप करता है और उससे मुक्ति के लिए नित नए रास्ते खोजता है। ऐसे ही लोगों को पाप मुक्त करने के लिए राजस्थान के गौमतेश्वर महादेव पापमोचन तीर्थ मंदिर में मात्र 11 रुपए में पाप मुक्त होने का प्रमाणपत्र दे दिया जाता है।  
 
इस मंदिर के सरोवर में डुबकी और 11 रुपए का दान देकर कोई भी व्यक्ति पाप मुक्ति का प्रमाणपत्र हासिल कर सकता है। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर रोज लोग श्री गौतमेश्वर महादेव पापमोचन तीर्थ का दर्शन करते हैं।
 
गौतमेश्वर मंदिर में बने मंदाकिनी कुंड में डुबकी और दान करने के बाद एक प्रमाण पत्र मिलता है। जो ये प्रमाणित करता है कि अब आप पाप मुक्त हो चुके हैं।
 
आजादी के बाद से मंदिर के पास उन श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड हैं जिन्होंने कुंड में डुबकी और दान देकर पाप मुक्ति का प्रमाणपत्र हासिल किया है। अमीनत कछारी के नाम से जाना जाने वाला पुजारियों का एक दल प्रत्येक सर्टिफिकेट का 1 रुपया शुल्क लेता है जबकि दोष निवारण के लिए 10 रुपए लिए जाते है।
 
मंदिर के पुजारी नंदकिशोर शर्मा का दावा है कि जिन लोगों को समाज से बाहर निकाल दिया जाता है वे मंदाकिनी कुंड में डुबकी लगाने के साथ पाप मुक्ति का प्रमाणपत्र हासिल करते हैं और फिर गांव लौट जाते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
किस राशि का होना चाहिए, आपका जीवनसाथी...