गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Telangana Secretariat, architectural defects
Written By
Last Updated :हैदराबाद , शनिवार, 31 जनवरी 2015 (14:33 IST)

तेलंगाना सचिवालय में ‘वास्तु दोष’?

तेलंगाना सचिवालय में ‘वास्तु दोष’? - Telangana Secretariat, architectural defects
हैदराबाद। तेलंगाना की राज्य सरकार ने शुक्रवार को कहा है कि हैदराबाद में सचिवालय की नई इमारत बनाई जाएगी, क्योंकि वर्तमान इमारत को छोड़ने के कई कारण हैं जिनमें वास्तु दोष भी शामिल हैं।

 
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पत्रकारों से कहा कि नया सचिवालय येरागड्डा में बनाया जाएगा, जहां पर निजाम शासन के दौरान बना एक सरकारी चेस्ट अस्पताल है।

सचिवालय के स्थानांतरण पर सवाल करने पर राव ने कहा कि कई कारण हैं, जैसे कि सभी अधिकारियों के आवास एक स्थान पर होना, चेस्ट अस्पताल को स्थानांतरित करना और वर्तमान इमारत में वास्तु दोष होना वगैरह।

सचिवालय की वर्तमान इमारत को अभी तेलंगाना सरकार आंध्रप्रदेश की सरकार के साथ साझा कर रही है। (भाषा)