शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Taslima Nasrin
Written By
Last Modified: कोलकाता , सोमवार, 30 नवंबर 2015 (11:06 IST)

चिदंबरम से सीख लें ममता : तसलीमा

चिदंबरम से सीख लें ममता : तसलीमा - Taslima Nasrin
कोलकाता। बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से सीख लेते हुए यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि उनके टीवी कार्यक्रम पर रोक लगाना गलत है।


उन्होंने ट्विट किया- 'बनर्जी को चिदंबरम से सीख लेते हुए यह मानना चाहिए कि मेरे टीवी ड्रामा श्रृंखला पर रोक लगाना गलत है। उन्हें इस पर से रोक हटाकर टेलीविजन पर इसका प्रसारण होने देना चाहिए।'

वे चिदंबरम के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं जिसमें उन्होंने कहा था कि 1988 में राजीव गांधी सरकार द्वारा सलमान रश्दी की किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ पर रोक लगाना गलत कदम था।

उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने तो मान लिया कि सलमान रश्दी की किताब पर रोक लगाना गलत कदम था। अब पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य यह कब मानेंगे कि मेरी किताब 'द्विखंडितो' पर रोक लगाने का फैसला गलत था? (वार्ता)