गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sumitra Mahajan
Written By
Last Modified: इंदौर , मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014 (18:58 IST)

वास्तविक धरातल पर दिखे साफ-सफाई : सुमित्रा महाजन

वास्तविक धरातल पर दिखे साफ-सफाई : सुमित्रा महाजन - Sumitra Mahajan
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को बेहद अहम करार देते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस मुहिम से देश में वास्तविक धरातल पर साफ-सफाई दिखे। 
 
नगर निगम कार्यालय परिसर में निगम परिषद हॉल एवं सचिवालय भवन के प्रथम चरण के निर्माण कार्य के भूमि पूजन समारोह में सुमित्रा ने कहा, स्वच्छ भारत अभियान न तो केवल एक दिन चलने वाली मुहिम है, न ही यह केवल घोषणा है। यह एक सतत चलने वाला अभियान है। 
 
सुमित्रा ने कहा, इसके जरिए हमें लोगों में स्वच्छता का भाव जागृत करने के साथ वास्तविक धरातल पर भी स्वच्छता लानी होगी। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम, इंदौर के विकास की रीढ़ है। लिहाजा नगर निगम की व्यवस्थाएं बेहतर होनी चाहिए, ताकि शहर में श्रेष्ठ बुनियादी सुविधाएं विकसित हो सकें।
 
इंदौर लोकसभा क्षेत्र की सांसद ने कहा कि यह इस शहर की बड़ी विशेषता है कि यहां का आम आदमी शहर के विकास के बारे में न केवल सोचता भी है, बल्कि इस काम में सरकारी तंत्र का सहयोग भी करता है। नगर निगम के महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने बताया कि निगम परिषद हॉल एवं सचिवालय भवन के प्रथम चरण के निर्माण कार्य में 17 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
 
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि शहर में 300 करोड़ रुपए की लागत वाला सीवरेज जलशोधन संयंत्र लगाने का निर्णय किया गया है। इस संयंत्र से सीवरेज का करीब 36 करोड़ लीटर पानी प्रतिदिन साफ किया जा सकेगा। इससे गंदे पानी को जलस्रोतों में मिलने से रोका जा सकेगा। (भाषा)