शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sukhbir Badal
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , सोमवार, 27 जुलाई 2015 (15:00 IST)

सुखबीर बादल ने की गुरदासपुर आतंकी हमले की निंदा

सुखबीर बादल ने की गुरदासपुर आतंकी हमले की निंदा - Sukhbir Badal
चंडीगढ़। गुरदासपुर में आतंकी हमले की निंदा करते हुए पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और लोगों की हिफाजत के लिए सभी उपाय किए जाएंगे।

सोमवार से पोलैंड के दौरे पर निकले बादल ने लोगों से राज्य में शांति तथा सौहार्द बनाए रखने को कहा। वे हालात पर करीब से नजर रखे हुए हैं और राज्य पुलिस प्रमुख को दीनानगर जाने को कहा है।

बादल ने कहा कि गुरदासपुर जिले के नागरिक और पुलिस प्रशासन को भी इलाके में लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने के वास्ते निर्देश जारी किया है।

पुलिस और बेकसूर लोगों पर बर्बर हमले की कड़ी निंदा करते हुए बादल ने कहा कि बहुत कठिनाई से राज्य में बहाल सांप्रदायिक सौहार्द को किसी भी कीमत पर बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बरती जा रही है।

उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार घायलों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करेगी।

उल्लेखनीय है कि सुखबीर सिंह बादल निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार से पोलैंड और हंगरी की 5 दिवसीय यात्रा पर गए हैं। (भाषा)