शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Students with teacher
Written By
Last Modified: मेरठ , शनिवार, 23 अप्रैल 2016 (12:55 IST)

9वीं के छात्र संग भागी शिक्षिका, मां ने दी आत्मदाह की धमकी

9वीं के छात्र संग भागी शिक्षिका, मां ने दी आत्मदाह की धमकी - Students with teacher
कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, लेकिन यह कितना अंधा हो सकता है, इसका अंदाजा एक उदाहरण से लगा सकते हैं। जिले के बड़ौत (बागपत) इलाके की एक‍ शिक्षिका अपने छोटे प्रेमी के साथ भाग गई जो कि उसी स्कूल में कक्षा 9 वीं का छात्र था। छात्र के परिजनों का आरोप है कि शिक्षिका लड़के को छुट्‍टी होने के बाद कक्षा में रोक लेती थी।

छात्र के परिजनों ने आशंका जताई है कि कहीं ऐसा न हो कि शिक्षिका लड़के के साथ कुछ उल्टा सीधा कर दे। इस बारे में लड़के की मां का कहना है कि उन्होंने शिक्षिका के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाई है और अगर शिक्षिका पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह आत्महत्या कर लेंगी।
 
पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है कि इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिले की बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कथित शिक्षिका कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं को पढ़ाती थी और पीड़ित छात्र भी उससे पढ़ता था।  
 
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षिका को कक्षा नौ में ही पढ़ने वाले अपने एक छात्र से प्यार हो गया। शिक्षिका छात्र को छुट्टी होने के बाद भी कक्ष में रोक लेती थी और अन्य बच्चों को यह कहकर भगा देती थी कि मुझे इसको ट्यूशन पढ़ाना है। काफी दिनों तक यह मामला चलता रहा।
 
सूत्रों का कहना है कि शिक्षिका ने छात्र को अपने प्रेम जाल में इस कदर फंसा लिया कि वह उसकी हर बात मानने लगा। 17 अप्रैल को जब छात्र शाम तक भी अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से उसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया छात्र अपनी क्लास टीचर के साथ बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। छात्र के परिजन शिक्षिका के घर भी गए तो शिक्षिका भी अपने घर पर नहीं पहुंची थी।
 
ग्रामीणों ने उन्हें बताया शिक्षिका अपने शिष्य के साथ बस में सवार होकर चली गई है। जब छात्र के परिजनों ने शिक्षिका के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। छात्र के परिजनों ने इस संबंध में कोतवाली में कुछ दिन पहले आवेदन देकर बताया था कि शिक्षिका उनके बेटे को लेकर फरार हो सकती है। 
 
पुलिस ने 19 अप्रैल को छात्र के परिजनों की रिपोर्ट तो ले ली, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। अब छात्र की मां हर रोज कोतवाली आती है और अपने बेटे को बरामद करने के लिए पुलिस से गुहार लगाती है। लेकिन पुलिस वाले उन्हें धमका कर कोतवाली से भगा देते हैं। 
 
छात्रा की मां ने मीडिया कर्मियों को बताया कि उसके बेटे का शिक्षिका अपहरण कर ले गई है और पता नहीं वह उसके साथ क्या करेगी। पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने कहा यदि पुलिस ने उसका बेटा बरामद नहीं कराया तो वह कोतवाली में ही आत्मदाह कर लेगी।