गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. STPI-Indore
Written By
Last Modified: इंदौर। , शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (19:15 IST)

एसटीपीआई-इंदौर ने मनाया डिजिटल इंडिया सप्ताह

एसटीपीआई-इंदौर ने मनाया डिजिटल इंडिया सप्ताह - STPI-Indore
इंदौर। एसटीपीआई-इंदौर ने अपने इंडस्ट्री पार्टनर मेसर्स इम्पेटस इंन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ 3 जुलाई को इंदौर के ओल्ड पलासिया स्थित सारदा हाऊस पर डिजिटल इंडिया वीक मनाया। इस ईवेंट में एसटीपी और गैर एसटीपी यूनिट के करीब 50 प्रतिभागी शामिल हुए।  
कार्यक्रम का उद्घाटन आईआईएम इंदौर के पूर्व प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार चांदे, इम्पेटस इन्फोटेक के डायरेक्टर संजीव अग्रवाल, एमपीएसईडीसी के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर कमल कोरी और एसटीपीआई इंदौर के इंचार्ज व ज्वाइंट डायरेक्टर रवि वर्मा ने किया।
 
कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों व स्पीकर के द्वारा राष्ट्रगान के उपरांत शुरू हुआ। कार्यक्रम में ई-गवर्नेंस, माई गवर्नमेंट और ई-अटेंडेंस पर फिल्म दिखाई गई। इसके बाद इम्पेटस इन्फोटेक के डायरेक्टर संजीव अग्रवाल ने डिजीटल मीडिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे आईटी कंपनी डिजिटल मीडिया में अपना योगदान दे सकती है।
 
मुख्य अतिथि  प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार चांदे ने स्मार्ट सिटी पर ई-सर्विस के संबंध में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न आईटी प्रोफेशनल, सीईओज़, डायरेक्टर और गवर्नमेंट अधिकारी शामिल हुए। इन सभी ने डिजीटल इंडिया को सफल बनाने के लिए अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।