शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sri Sri Ravi Shankar, intolerance
Written By
Last Modified: रविवार, 22 नवंबर 2015 (15:18 IST)

देश में कहीं नहीं है असहिष्णुता : श्री श्री रविशंकर

देश में कहीं नहीं है असहिष्णुता : श्री श्री रविशंकर - Sri Sri Ravi Shankar, intolerance
भोपाल। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर ने देश में कथित तौर पर असहिष्णुता बढ़ने संबंधी आरोपों के संदर्भ में रविवार को कहा कि उन्हें तो इस देश में असहिष्णुता कहीं पर भी दिखाई नहीं देती है।
सेंट्रल प्रेस क्लब की ओर से यहां आयोजित 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में रविशंकर ने सवालों के जवाब में कहा कि वे अक्सर पूरे विश्व में भ्रमण करते रहते हैं। देश के भी विभिन्न राज्यों में अनेक रचनात्मक कामों के सिलसिले में वे आते-जाते रहते हैं, लेकिन उन्हें असहिष्णुता कहीं दिखाई नहीं देती। 
 
रविशंकर ने किसी घटना विशेष का जिक्र किए बगैर कहा कि पिछले एक-डेढ़ दशक के दौरान भी अनेक घटनाएं हुईं, तब क्यों किसी को असहिष्णुता का भान नहीं हुआ?
 
यह पूछे जाने पर कि वे दक्षिणपंथ के पक्ष में दिखाई देते हैं? उन्होंने कहा कि ऐसा लोगों का 'परसेप्शन' हो सकता है। वे विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दलों की सरकार होने के बावजूद सभी जगह काम कर रहे हैं।
 
आतंकवाद से जुड़े सवाल पर उन्होंने एक तरह से व्यंग्य करते हुए कहा कि पेरिस में एक आतंकवादी हमला हुआ और पूरे यूरोप के लोग सक्रिय हो गए, लेकिन हम शायद इतने सहिष्णु हैं कि अब आतंकवादियों को भी शर्म आने लगी होगी। उन्होंने कहा कि हमारे यहां आतंकवादी एक के बाद एक घटनाएं करते जाते हैं।
 
कालाधन देश में वापस लाकर नागरिकों के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा करने संबंधी चुनावी वक्तव्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होगा। (वार्ता)