शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. SP Baljit Singh
Written By
Last Updated :कपूरथला , मंगलवार, 28 जुलाई 2015 (19:54 IST)

शहीद SP के परिवार ने की नौकरी की मांग

शहीद SP के परिवार ने की नौकरी की मांग - SP Baljit Singh
कपूरथला। दीनानगर में सोमवार को आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिस अधिकारी बलजीत सिंह के परिवार वालों ने उनका अंतिम संस्कार करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि पहले राज्य सरकार उनके पुत्र को पुलिस अधीक्षक रैंक के और उनकी पुत्रियों को तहसीलदार के पद के लिए नियुक्ति पत्र दे।
 
दिवंगत पुलिस अधीक्षक (खुफिया) की पत्नी कुलवंत कौर ने बताया कि उनके ससुर, पुलिस इंस्‍पेक्‍टर अछर सिंह के निधन के बाद उनके पति के लिए नियुक्ति हासिल करने में करीब दो साल का समय लगा था और परिवार को लंबे समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा था।
 
बलजीत सिंह एक पुलिसकर्मी अछर सिंह के पुत्र थे। पंजाब में 1984 में उग्रवाद चरम पर था और उन्हीं दिनों अछर सिंह उग्रवादियों के हाथों मारे गए थे।
 
कुलवंत कौर ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने उग्रवादियों से लड़ने के लिए पुलिस बल को आधुनिक हथियार मुहैया नहीं कराए थे।
 
एसएसपी आशीष चौधरी ने संपर्क करने पर बताया कि उन्हें ऐसी किसी मांग की जानकारी नहीं है और वे इस बारे में जानकारी लेंगे। उपायुक्त दलजीत सिंह मंगत ने बताया कि यह मुद्दा उनसे संबद्ध नहीं है। (भाषा)