शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Somnath Mandir Gujrat
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (11:58 IST)

सोमनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी, अफरातफरी

सोमनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी, अफरातफरी - Somnath Mandir Gujrat
अहमदाबाद/वेरावल। आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदिन के नाम से गुजरात के विश्वप्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को उड़ाने की गुरुवार देर शाम पत्र के जरिए मिली धमकी से अफरातफरी मच गई और इसके बाद से भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगों में से पहला माने जाने वाले इस मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में हिंद महासागर के ठीक किनारे स्थित इस पौराणिक मंदिर में देर रात तक बम निरोधक दस्ते तथा खोजी श्वान दस्ते की पड़ताल में कोई विस्फोटक नहीं मिला, लेकिन एहतियात के तौर पर मंदिर के प्रवेश बिंदुओं तथा समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 
 
पत्र के वडोदरा से आने की संभावना के कारण इसके कोरी धमकी होने की संभावना है क्योंकि वडोदरा में पिछले लगभग एक माह से लगातार इस तरह के धमकी भरी पत्रों का सिलसिला जारी है। गुजराती भाषा में लिखा यह पत्र सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के महाप्रबंधक के नाम था।
 
ज्ञातव्य है कि इससे पहले एक गुमनाम पत्र के जरिए गुजरात स्थित दो अन्य विख्यात मंदिर बनासकांठा जिले के अंबाजी शक्तिपीठ तथा अरावल्ली के शामलाजी के विष्णु मंदिर को भी उड़ाने की दो अक्टूबर को धमकी मिली थी। हालांकि मंदिरों में कोई विस्फोटक नहीं मिला था। वहां एहतियात के तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। वह पत्र वडोदरा के रावपुरा पुलिस थाने को मिला था। 
 
गुरुवार को भी वडोदरा में एक ऐसे पत्र के जरिए वहां के एमएस विश्वविद्यालय में विस्फोट की धमकी भी कोरी अफवाह साबित हुई। (वार्ता)