बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Social media
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (12:44 IST)

सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठनों से जुड़ रहे हैं कश्मीरी युवक

सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठनों से जुड़ रहे हैं कश्मीरी युवक - Social media
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 60 कश्मीरी युवक आतंकी समूहों का हिस्सा बन गए हैं और इस भर्ती के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन आतंकी समूहों में मुख्य रूप से हिज्बुल मुजाहिदीन शामिल है।
अधिकारियों ने कहा कि चलन पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों से सोशल नेटवर्किंग साइटों की बारीकी से निगरानी करने के लिए कहा गया है। उन्होंने साथ ही दावा किया कि आतंकी समूहों के प्रति झुकाव दिखाने वाले इस तरह के करीब 20 युवाओं को पुलिस एवं सुरक्षा अधिकारियों ने गहन सलाह-परामर्श देकर रोक दिया। इस साल सितंबर तक आतंकवाद से जुड़ने वाले कश्मीरी युवकों की आधिकारिक संख्या करीब 60 है।
 
अधिकारियों ने कहा कि बहुत सारे अभिभावकों ने पुलिस को अपने बेटों के घर से लापता होने की जानकारी तक नहीं दी। अधिकारियों ने कहा कि हिज्बुल मुजाहिदीन का स्थानीय चेहरा बन चुके त्राल निवासी 20 साल के बुरहान वानी के नेतृत्व में कुछ युवकों के एक समूह द्वारा पोस्ट किए जाने वाले वीडियो और तस्वीरों से युवा आतंकवाद की तरह आकषिर्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 20-30 साल की उम्र के 20 युवकों को आतंकवाद का हिस्सा बनने से रोका गया। इन युवकों के फेसबुक मैसेज और कमेंट की निगरानी की गयी क्योंकि उनकी हिज्बुल मुजाहिदीन खासकर बुरहान में रूचि विकसित हो रही थी। बुरहान को ‘ए’ श्रेणी का आतंकी करार देते हुए उसकी गिरफ्तारी कराने पर दस लाख रपए के इनाम की घोषणा की गई है। बुरहान को सोशल मीडिया पर भड़काउ वीडियो का प्रसार कर युवकों से हिज्बुल से जुड़ने की अपील करने के लिए जाना जाता है।
 
आतंकी संगठनों का हिस्सा बनने वाले ज्यादातर युवक जमात-ए-इस्लामी से जुड़े हुए हैं और पुलवामा जिले के रहने वाले हैं। सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता की एक और बात यह है कि शिक्षित युवक आतंकी संगठनों का हिस्सा बन रहे हैं। अपुष्ट खबरें हैं कि कुछ युवक श्रीनगर के मुख्य इलाके के रहने वाले हैं। सुरक्षा एजेंसियां इसकी पुष्टि करने में लगी हैं। 1990 के दशक में जब आतंकवाद अपने चरम पर था तब श्रीनगर के मुख्य इलाके के युवक सशस्त्र प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गए थे। हालांकि इस दिनों दक्षिण कश्मीर के जंगलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। (भाषा)