शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Snowfall
Written By
Last Modified: देहरादून , रविवार, 1 मार्च 2015 (19:02 IST)

ऊंची चोटियों पर हिमपात, निचले इलाकों में बारिश

ऊंची चोटियों पर हिमपात, निचले इलाकों में बारिश - Snowfall
देहरादून। उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात होने तथा निचले इलाकों में बारिश होने से ठंडक से फिर लौट आई है जबकि मौसम विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और हिमपात की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन सतर्क है।
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले जिलों चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले की ऊंची चोटियां आज सुबह से शुरू हुए ताजा हिमपात के बाद फिर सफेद हो गई हैं। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब जैसे क्षेत्रों में सुबह से ही हिमपात और निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। राजधानी देहरादून में भी तड़के शुरू हुई बारिश अब भी जारी है।
 
लगातार रूक-रूक कर बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आ गई है और ठंड लौट आई है। ऊंचाई वाले इलाकों में तो शीतलहर जैसे हालात पैदा हो गए हैं और सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
 
मौसम विभाग ने बीते कल से 48 घटों के लिए उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा और हिमपात की चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद मुख्य सचिव एन. रविशंकर ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को जरूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी है। (भाषा)