शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Smriti Irani, Jharna Das
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 3 अगस्त 2015 (19:02 IST)

स्मृति ईरानी और झरना दास में नोकझोंक

स्मृति ईरानी और झरना दास में नोकझोंक - Smriti Irani, Jharna Das
नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति  ईरानी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य झरना दास वैद्य के बीच हल्की नोकझोंक हुई।
 
सदन में प्रश्नकाल शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने प्रश्न पूछने के लिए सदस्य को पुकारा तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने ललित मोदी प्रकरण और व्यापमं घोटाले को लेकर हंगामा शुरू कर  दिया। इस बीच अंसारी ने फिर से सदस्य को प्रश्न पूछने के लिए कहा। 
 
इस पर वैद्य प्रश्न पूछने के लिए खड़ी हो गईं लेकिन वे कुछ बोलीं नहीं। इधर ईरानी ने वैद्य से कहा कि वे  प्रश्न पूछें तो उन्हें उत्तर दिया जाएगा, लेकिन वे चुप खड़ी रहीं।
 
इस पर ईरानी ने ईयर फोन की ओर इशारा करते हुए कहा कि इससे सुना जा रहा है और उन्हें सवाल  पूछना चाहिए। इस पर माकपा सदस्य ने हंसते हुए कहा कि वे इस शोरगुल में कुछ सुन नहीं पा रही हैं, लेकिन उन्होंने प्रश्न पूछने का प्रयास किया। 
 
इस बीच उपसभापति ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी। (वार्ता)