शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sikkim Youth Government Jobs
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (22:57 IST)

सिक्किम में इस साल 17 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी

सिक्किम में इस साल 17 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी - Sikkim Youth Government Jobs
गंगटोक। सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य सरकार 'एक परिवार एक नौकरी' योजना के पहले चरण के तहत इस साल 17 हजार युवाओं को नौकरी देगी।
 
 
चामलिंग ने यहां सरामसा गार्डन में राज्यस्तरीय पंचायत और जैविक खेती करने वाले किसानों के सम्मेलन में घोषणा करते हुए कहा कि केवल स्वाभाविक लोगों को लाभ मिलेगा और जनप्रतिनिधि पूरी जांच के बाद युवाओं के नाम सौंपेंगे।
 
चामलिंग ने 14 नवंबर को इस कल्याणकारी योजना का विचार रखा था ताकि इस राज्य की जनता की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा था कि नीतिगत फैसला दिसंबर तक पूरी तरह से अमल में आएगा और 2 जनवरी 2019 से लाभार्थियों के पहले समूह को नौकरी मिलेगी। उन्होंने सभा में आश्वासन दिया कि सभी अस्थायी श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्पाइस जेट ने दिल्ली से हांगकांग के बीच उड़ान सेवा की शुरुआत की