गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. ShivSena-bjp
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (08:11 IST)

नहीं टूटेगा शिवसेना-भाजपा गठबंधन, लेकिन गांठ जारी

नहीं टूटेगा शिवसेना-भाजपा गठबंधन, लेकिन गांठ जारी - ShivSena-bjp
मुंबई। आगामी 15 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर जारी गतिरोध खत्म करने की कोशिश कर रही भाजपा अपनी गठबंधन सहयोगी शिवसेना को इस बाबत एक ताजा प्रस्ताव भेजेगी। भाजपा ने यह भी कहा कि वह उन सीटों पर भी लड़ना चाहेगी जहां शिवसेना ने पिछले कई सालों से जीत दर्ज नहीं की है।

udhav thakarey
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुधीर मुनगंतिवार ने पार्टी की राज्य कोर समिति की एक बैठक के बाद कहा, ‘हम जितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं उसे लेकर हम शिवसेना को एक ताजा प्रस्ताव भेजेंगे। ऐसी 59 सीटें हैं जहां शिवसेना ने पिछले 25 सालों में जीत हासिल नहीं की है और 19 ऐसी सीटें हैं जहां भाजपा नहीं जीती। हम चाहते हैं कि शिवसेना इस तथ्य पर विचार करे। हम हर एक सीट पर चर्चा चाहते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमें मीडिया से पता चलता रहा है कि शिवसेना ने हमें उन्हीं 119 सीटों की पेशकश की है जहां हमने 2009 में चुनाव लड़ा था। हम अपना प्रस्ताव भेजने के लिए मीडिया का सहारा लेने की भूल नहीं करेंगे और सीधा यह प्रस्ताव शिवसेना को भेजेंगे।’
ऐसी खबरें थी कि शिवसेना ने भाजपा को इस शर्त पर 119 सीटों की पेशकश की थी कि वह अपने कोटा में ‘महायुति’ के छोटे गठबंधन सहयोगियों को भी शामिल करे। (भाषा)