शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. shivsena
Written By
Last Modified: मुम्बई , शनिवार, 22 नवंबर 2014 (18:04 IST)

शिवाजी स्मारक का काम तेज, शिवसेना खुश

शिवाजी स्मारक का काम तेज, शिवसेना खुश - shivsena
मुम्बई। शिवसेना ने भाजपा सरकार के अरब सागर के किनारे छत्रपति शिवाजी के प्रस्तावित विशाल स्मारक के निर्माण के लिए आवश्यक विभिन्न मंजूरियां देने के काम में तेजी लाने के प्रयास का स्वागत किया गया है।
 
पार्टी ने स्थिरता के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद भले ही भाजपा कितनी भी अस्थिर हो, फिर भी उसे राज्य के हित में ठोस निर्णय लेने होंगे।
 
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया है, 'अगर मुख्यमंत्री शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने की पहल करते हैं तो इस पर जल्द काम पूरा किया जा सकता है। स्मारक को यथाशीघ्र बनाने की मुख्यमंत्री की इच्छा का हम सम्मान करते हैं। केवल छत्रपति शिवाजी महाराज के कारण महाराष्ट्र का समृद्ध इतिहास रहा है।'
 
 मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 20 नवम्बर को परियोजना की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में राज्य प्रशासन से कहा था कि स्मारक को मंजूरी देने में तेजी लाई जाए। पार्टी ने कहा कि भाजपा को राज्य के लिए ठोस निर्णय लेने होंगे।
 
सामना में कहा गया है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में शिवाजी महाराज के नाम का इस्तेमाल किया था और मतदाताओं ने उन्हें बहुमत के करीब पहुंचाया। भले ही सरकार अब भी अस्थिर है लेकिन सरकार सरकार होती है। इसे राज्य के हित में ठोस निर्णय करने की जरूरत है। (भाषा)