गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shivraj Singh Chauhan, Kisan Movement
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जून 2017 (19:30 IST)

प्रदेश में शांति के लिए अब शिवराज रखेंगे उपवास...

प्रदेश में शांति के लिए अब शिवराज रखेंगे उपवास... - Shivraj Singh Chauhan, Kisan Movement
भोपाल। अपनी उपज के वाजिब दाम मांग रहे मध्यप्रदेश के आंदोलनकारी किसानों के उग्र रवैए को ठंडा करने और प्रदेश में शांति कायम रखने की गरज से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून से अनिश्चितकालीन उपवास करने जा रहे हैं। उपवास रखने की घोषणा सीएम चौहान ने भोपाल में की।
 
चौहान ने मीडिया से कहा कि जब-जब किसान पर संकट आया है, मैं वल्लभ भवन में अपने दफ्तर में नहीं बैठा, बल्कि किसानों के बीच गया। उत्पादन की लागत व विपणन आयोग का गठन करके हम किसानों की समस्या सुलझाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को सुरक्षा देना मेरा पहला राजधर्म है। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के हाथों में पत्थर थमा दिए हैं। हम प्रदेश में उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटेंगे। मैं 10 जून को सुबह 11 बजे से भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चर्चा के लिए बैठूंगा। जब तक प्रदेश में शांति कायम नहीं हो जाती, तब तक मैं उपवास रखूंगा।