बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shiv Sena, Marine Drive
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मार्च 2017 (17:34 IST)

शिवसेना की नैतिक ठेकेदारी के विरोध में 'किस ऑफ लव'

शिवसेना की नैतिक ठेकेदारी के विरोध में 'किस ऑफ लव' - Shiv Sena, Marine Drive
कोच्चि। शिवसेना की कथित 'नैतिक ठेकेदारी' के विरोध में गुरुवार को मरीन ड्राइव मैदान पर 'किस ऑफ लव' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को मरीन ड्राइव इलाके में बैठे युवक-युवतियों को शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर 'खदेड़े' जाने की घटना के बाद फेसबुक पर लोगों के एक समूह ने यह आयोजन करने का फैसला लिया।
समूह ने फेसबुक की वॉल पर लिखा कि शिवसेना की नैतिक ठेकेदारी के विरोध में किस ऑफ लव कार्यक्रम गुरुवार अपराह्न 4 बजे मरीन ड्राइव पर। पुलिस ने बताया कि शिवसेना की 'नैतिक ठेकेदारी' को रोकने में नाकाम रहने पर केंद्रीय पुलिस के उपनिरीक्षक को बुधवार को निलंबित कर दिया गया और घटना के समय ड्यूटी पर तैनात 8 पुलिसकर्मियों का सशस्त्र आरक्षित पुलिस शिविर में तबादला कर दिया गया।
 
इसी तरह के 'किस ऑफ लव' कार्यक्रम का आयोजन कोच्चि में वर्ष 2014 में कोझीकोड के एक होटल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की दादागिरी के खिलाफ किया गया था।
 
गुरुवार को इस कार्यक्रम का आह्वान ऐसे समय किया गया है, जब डीवाईएफआई और एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा मरीन ड्राइव पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शिवसेना की नैतिक ठेकेदारी के विरोध में कांग्रेस और इसकी छात्र इकाई केएसयू ने भी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
 
इस आंदोलन के तहत लोग स्वेच्छा से मरीन ड्राइव पर आएंगे, एक-दूसरे का आलिंगन करेंगे और चुंबन लेंगे। बुधवार की घटना के संबंध में शिवसेना के 6 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। इस घटना की विपक्षी कांग्रेस और सत्तारुढ़ माकपा दोनों ने निंदा की है।
 
टीवी के समाचार चैनलों ने वह वीडियो फुटेज दिखाई थी जिसमें हाथों में डंडे लिए शिवसेना के कार्यकर्ता मरीन ड्राइव पर युवकों और युवतियों को खदेड़ते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना कथित तौर पर पुलिस की मौजूदगी में हुई। कोच्चि की महापौर सौमिनी जैन ने घटना की निंदा की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विमानरोधी हथियारों को चकमा देगा यह चीनी ड्रोन!