गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shiv Sena, Land Acquisition Bill, opposition, Samna
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (15:28 IST)

शिवसेना करेगी भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध

शिवसेना करेगी भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध - Shiv Sena, Land Acquisition Bill, opposition, Samna
मुंबई। शिवसेना ने भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ अपना विरोध तेज करते हुए गुरुवार को कहा कि वह विधेयक का कड़ा विरोध करेगी और सत्ता में रहने की कीमत पर किसानों के हित नष्ट करने का पाप नहीं करेगी।

महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने इस विधेयक को कठोर बताते हुए कहा कि यह किसानों का अस्तित्व ही समाप्त कर देगा।

शिवसेना ने कहा कि समाजसेवी अन्ना हजारे के नेतृत्व में दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकत्र हुए किसानों के संघर्ष का अपमान कर सरकार एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकती।

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा कि सरकार ने अध्यादेश लाकर सभी को हैरान कर दिया है। हम हर कीमत पर इस विधेयक का विरोध करेंगे।

पार्टी ने सरकार पर भूमि अधिग्रहण में कॉर्पोरेट घरानों की मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये प्रश्न उठाए जा रहे हैं कि क्या सरकार रियल एस्टेट एजेंट की भूमिका में है।

शिवसेना ने कहा कि किसान पहले ही भारी कर्ज के बोझ तले दबे हैं लेकिन इस मामले में उनके लिए कुछ करने के बजाय यदि सरकार उनकी जमीन हथियाने पर तुली है तो अंसतोष की आग भड़केगी।

उन्होंने कहा कि हम सत्ता में रहने की कीमत पर किसानों के हित नष्ट करने का अपराध नहीं करेंगे। (भाषा)