गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sheena Bora
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 29 अगस्त 2015 (00:27 IST)

शीना हत्याकांड में संजीव खन्ना ने जुर्म कबूला

शीना हत्याकांड में संजीव खन्ना ने जुर्म कबूला - Sheena Bora
मुंबई। सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड की जांच में आज रात उस वक्त एक नया मोड़ आ गया, जब पुलिस ने दावा किया कि इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना ने तीन आरोपियों की संयुक्त रूप से पूछताछ के दौरान इस मामले में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
इंद्राणी, उसके ड्राइवर श्याम राय तथा खन्ना से आमने-सामने बैठाकर की गई पूछताछ के बाद पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने अभी तीसरे आरोपी संजीव खन्ना: से पूछताछ की है और उसने इस अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।’ 
 
खन्ना ने पहले दावा किया था कि उस वक्त वह सो रहा था जब 24 साल की शीना का कत्ल हुआ और उसने उसे एक वाहन में मृत पाया।
 
मारिया ने कहा, ‘आज सुबह हमने शीना बोरा के अवशेष बरामद किए। हमने आज देहरादून से उसका पासपोर्ट भी बरामद किया। यह उस बात को गलत साबित करता है कि शीना अमेरिका गई थी। आगे की जांच चल रही है।’ पुलिस आयुक्त ने कहा कि शीना के अवशेष को कल डीएनए जांच के लिए भेजा जाएगा।
 
उन्होंने कहा, ‘हमने मिखाइल से भी पूछताछ की है और उसने कुछ तथ्य दिए हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है।’ मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी से आज इस मामले में पूछताछ की गई।
 
इंद्राणी और शीना के रिश्ते को लेकर विरोधाभासी बयान देने वाले पीटर को पहली बार पूछताछ के लिए खार थाने बुलाया गया, जहां पुलिस आयुक्त राकेश मारिया भी मौजूद थे। पीटर के भाई गौतम से भी संक्षिप्त पूछताछ की गई।
 
हत्याकांड में संभावित सुरागों के लिए आज एक और अहम शख्स से भी पूछताछ की गई, जो शीना का भाई मिखाइल बोरा है। मिखाइल को गुवाहाटी से यहां लाया गया। वह दावा कर रहा है कि उसके पास यह साबित करने के लिए सबूत हैं कि उसकी मां ने शीना को क्यों मारा लेकिन वह यह पुलिस को देगा। आज उसने कहा कि वह पुलिस के साथ पूरी तरह सहयोग करेगा क्योंकि वह अपनी बहन को न्याय दिलाना चाहता है।
 
पीटर मुखर्जी के भाई गौतम को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। आज इंद्राणी से भी पूछताछ की गई, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले की मुख्य संदिग्ध है। समझा जाता है कि उसने अपनी 25 वर्षीय बेटी को 24 अप्रैल, 2012 को चालक एसपी राय और खन्ना के साथ एक टैक्सी में मार दिया था, जिसे वह इतने सालों तक अपनी बहन बताती रही।
 
खन्ना को आज बांद्रा की अदालत में पेश किया गया जहां से 31 अगस्त तक उसे पुलिस हिरासत में भेजा गया। खन्ना पर भादंसं की धारा 364 (अपहरण), 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य छुपाना) और 120 बी (षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस ने जेजे अस्पताल से कुछ हड्डियां इकट्ठा कीं, जिससे जांच को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है। शीना के शव को जलाने के एक महीने के बाद ये हड्डियां मई 2012 में अस्पताल में भेजी गई थीं।
 
अस्पताल के डीन डॉ. टीपी. लहाने ने कहा, ‘अस्पताल ने 2013 में रिपोर्ट भेजते हुए कहा कि पेन पुलिस की तरफ से भेजी गई हड्डियों के आधार पर वह उम्र, लिंग या मौत के कारणों का पता नहीं लगा सकती।’ 
 
लहाने ने कहा, ‘आज खार पुलिस अस्पताल पहुंची और हमसे हड्डियां लीं।’ बहरहाल उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या ये नमूने मामले में महत्वपूर्ण फोरेंसिक साक्ष्य साबित हो सकते हैं।
 
पुलिस आयुक्त मारिया ने कल रात कहा था कि ‘तीसरे आरोपी’ (खन्ना) की मौजूदगी रहस्य को उजागर करने में महत्वपूर्ण होगी। खन्ना को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया, जहां उसका चेहरा ढंका हुआ था।
 
पुलिस ने अदालत में आरोप लगाये कि खन्ना ने 24 वर्षीय शीना की हत्या के षड्यंत्र और इसे अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाई और उसे उस जगह ले जाना है, जहां 24 अप्रैल 2012 को उसकी हत्या हुई थी।
 
एक स्थानीय अदालत ने इंद्राणी के वकील की याचिका को स्वीकार करते हुए इंद्राणी को वकील से मिलने की अनुमति दे दी। इंद्राणी के वकील ने कल अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए कहा था कि पुलिस उनके वकीलों को उनसे नहीं मिलने दे रही है।
 
याचिका को स्वीकार करते हुए अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि आरोपियों के अधिकारों को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा तय दिशानिर्देशों का पालन किया जाए। इंद्राणी को खार पुलिस ने शीना की हत्या में कथित भूमिका को लेकर 25 अगस्त को गिरफ्तार किया था।
 
उसे बांद्रा की अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
उसके अगले दिन खन्ना को हत्या मामले में कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या के सिलसिले में पुलिस ने इंद्राणी के चालक को 25 अगस्त को गिरफ्तार किया था।
 
खार पुलिस ने पहले बताया था कि पूछताछ के दौरान चालक ने दावा किया कि इंद्राणी ने शीना की हत्या की और रायगढ़ के जंगलों में शव को ठिकाने लगाने में उसने उसकी मदद की। (भाषा)