गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shazia Ilmi not allowed to speak on triple talaq at Jamia University
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2017 (16:03 IST)

जा‍मिया में शाजिया इल्मी का विरोध, तीन तलाक पर बोलना था

जा‍मिया में शाजिया इल्मी का विरोध, तीन तलाक पर बोलना था - Shazia Ilmi not allowed to speak on triple talaq at Jamia University
भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया है कि जामिया यूनिवर्सिटी में तीन तलाक के मुद्दे पर मुझे नहीं बोलने दिया गया है। विरोध के चलते ऐन मौके पर कार्यक्रम का समय और विषय बदल दिया गया। 
 
साजिया ने ट्‍वीट कर बताया कि कार्यक्रम में दबाव के चलते बदलाव किया गया और 16 फरवरी के बजाय सेमिनार की तारीख 28 फरवरी कर दी गई। इसका विषय तीन तलाक से बदलकर मुस्लिम महिलाओं का सशक्तिकरण कर दिया गया।
 
शाजिया ने कहा कि आयोजकों ने मुझे तीन तलाक के मुद्दे पर बोलने से रोक दिया। ऐसा जामिया छात्र संगठन के विरोध पर किया गया। जामिया के छात्र नहीं चाहते कि बीजेपी नेता कैंपस में आएं और बात रखें। शाजिया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच हुई झड़प का उदाहरण देते हुए कहा कि लोग उमर खालिद का विरोध करने की वजह से एबीवीपी पर आरोप मढ़ रहे हैं, लेकिन मैं तो जामिया की छात्रा रही हूं।