शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shahrukh's 'RAEES'
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (09:11 IST)

शाहरुख की 'रईस' ने किया गैंगस्टर को बदनाम!

शाहरुख की 'रईस' ने किया गैंगस्टर को बदनाम! - Shahrukh's 'RAEES'
अहमदाबाद। एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को गैंगस्टर अब्दुल लतीफ के बेटे द्वारा दायर एक वाद के जवाब में अभिनेता शाहरुख खान की निर्माण कंपनी को नोटिस जारी किया। लतीफ के बेटे ने उनके दिवंगत पिता को बदनाम करने के लिए क्षतिपूर्ति की मांग की।
शहर की दीवानी अदालत के न्यायाधीश आर. टी. वत्सानी ने खान की निर्माण कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ तथा सह निर्माताओं ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ एवं ‘राहुल ढोलकिया प्रोडक्शन्स’ को नोटिस जारी किए। उनसे 11 मई तक जवाब देने को कहा गया है।
 
माना जा रहा है कि यह फिल्म लतीफ की जिंदगी पर आधारित है। उनके बेटे मुश्ताक अहमद ने फिल्म की रिलीज तथा इसकी प्रचार सामग्री पर रोक की भी मांग की।
 
वाद में कहा गया है कि फिल्म के दूसरे भाग में लतीफ को बहुत बुरे तरीके से दिखाया गया है, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। इसके लिए 101 करोड़ रूपए के हर्जाने की मांग की गई है।
 
याचिका दायर करने वालों का दावा है कि जब फिल्म की पटकथा लिखी गई तो उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया था और निर्माताओं ने प्रचार के दौरान भी कहा है कि यह फिल्म लतीफ के जीवन पर आधारित है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बागी : फिल्म समीक्षा