गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Senior citizens, free travel, DTC
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2017 (23:33 IST)

वरिष्ठ नागरिक, 21 वर्ष तक के छात्रों को मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा

वरिष्ठ नागरिक, 21 वर्ष तक के छात्रों को मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा - Senior citizens, free travel, DTC
नई दिल्ली। आप सरकार ने कहा कि वह डीटीसी और क्लस्टर बसों में वरिष्ठ नागरिकों और 21 वर्ष आयु तक के छात्रों के लिए जल्द ही नि:शुल्क यात्रा शुरू करेगी। इसके अलावा महिला यात्रियों को बस के मासिक पास में भारी छूट दी जाएगी।
इस कदम को अप्रैल में होने वाले निगम चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि महिला यात्रियों को डीटीसी का मासिक पास 250 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा, वर्तमान में यह सामान्य बस के लिए 850 रूपये और एसी बस के लिए 1000 रुपए का है।
 
दक्षिण दिल्ली में एक कार्यक्रम में जैन ने कहा कि जिन लोगों की मासिक आय 20,000 रूपये से कम है उन्हें भी बसों के पास 250 रूपये में दिए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल को हाल ही में भेजे गए प्रस्ताव में विधायकों के लिए नि:शुल्क बस यात्रा की बात भी शामिल है। बैजल ने पुन: विचार के लिए प्रस्ताव लौटा दिया है।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
महेश भट्ट व आलिया भट्ट को धमकी देने वाला गिरफ्तार