शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Security guard with collector chappals
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (12:23 IST)

#webviral कलेक्टर ने उठवाईं सुरक्षाकर्मी से चप्पलें!

#webviral कलेक्टर ने उठवाईं सुरक्षाकर्मी से चप्पलें! - Security guard with collector chappals
छत्तीसगढ़ में उफनती नदी को पार कर सुर्खियों आईं महिला कलेक्टर अब सुरक्षाकर्मी से अपनी चप्पलें उठवाने के कारण आलोचना के घेरे में आ गई हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर साहिबा की नंगे पांव नदी पार करने के लिए काफी तारीफ हुई थी, लेकिन एक फोटो वायरल होने के बाद वे मुद्रा में आ गई हैं। दरअसल, कांकेर की कलेक्टर शम्मी आबिदी एक  फोटो में नंगे पांव नदी पार करते हुए दिख रही हैं, जबकि उनके साथ चल रहे एक सुरक्षाकर्मी के हाथ में उनकी चप्पलें दिखाई दे रही हैं। कांग्रेस ने इस बात के लिए आबिदी की तीखी आलोचना की है। 
 
आबिदी पिछले शुक्रवार को जिले के नक्सल प्रभावित इलाके दुर्गूकोंदल विकासखंड के कोडेकुर्से गांव में नदी पार कर पहुंची, नदी का पानी स्टापडैम के ऊपर से बह रहा था, इसके बावजूद कलेक्टर साहिबा ने पैदल ही नदी पार की। इसके लिए कलेक्टर साहिबा की जमकर तारीफ भी की गई थी, लेकिन हकीकत सामने आने के बाद पूरा मामला पलट गया। 
 
कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में पहले भी इस तरह से सुरक्षाकर्मियों का दुरुपयोग के मामले सामने आते रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कांकेर कलेक्टर का फोटो है। 
 
दूसरी ओर भाजपा ने कलेक्टर का बचाव किया है। भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि प्रोटोकॉल तो ये नहीं कहता, लेकिन कुछ बातें मानवीय आधार पर भी होती हैं। वैसे भी हमारे यहां बड़ों को सम्मान दिया जाता है। उसके भाव को देखा जाना चाहिए, उसने सेवा के साथ अपनी ड्यूटी भी की है। 
ये भी पढ़ें
नहीं मिला लापता एएन-32 विमान, पर्रिकर ने जताई अनहोनी की आशंका