बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Secretariat of Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , गुरुवार, 18 सितम्बर 2014 (11:58 IST)

ग्यारह दिन बाद फिर खुला जम्मू-कश्मीर सचिवालय

ग्यारह दिन बाद फिर खुला जम्मू-कश्मीर सचिवालय - Secretariat of Jammu and Kashmir
श्रीनगर। भयानक बाढ़ की वजह से 11 दिन तक बंद रहने के बाद जम्मू-कश्मीर सिविल सचिवालय गुरुवार को फिर से खुल गया।
 
सचिवालय में सुरक्षा मामलों के प्रभारी ने बताया कि हालांकि दफ्तर खुलने के समय सुबह 9.30 बजे 10 प्रतिशत से भी कम कर्मचारी काम पर पहुंचे।
 
सचिवालय के आसपास का इलाका, यहां तक कि इसका मुख्य द्वार अब भी करीब 1 फुट पानी में डूबा है। पानी भरा होने के कारण सचिवालय के भूतल पर अभी काम नहीं हो सकता। अधिकारी ने कहा कि 7 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिलों में स्थित कार्यालय खुल गए हैं।
 
पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला किया गया था कि सरकार 18 सितंबर से सिविल सचिवालय से काम करना शुरू कर देगी। राज्य में आई भीषण बाढ़ से 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है। (भाषा)