शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. SDM, abuse, Chhattisgarh, Regional News
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (21:16 IST)

एसडीएम ने सिखाई बच्चों को गाली...(वीडियो)

एसडीएम ने सिखाई बच्चों को गाली...(वीडियो) - SDM, abuse, Chhattisgarh, Regional News
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एसडीएम बच्चों को गाली सिखा रहा है। दरअसल, एसडीएम शिक्षक से नाराज थे, जिसे उन्होंने हरामखोर तक कह दिया। 
बलरामपुर के कोशरिया पारा स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता जांचने पंहुचे एसडीएम अजय त्रिपाठी ने पहले वहां पढ़ा रहे शिक्षकों से गणित के कुछ सवाल पूछे और शिक्षक के गलत जवाब देने पर उन्होंने शिक्षक को जमकर लताड़ लगाई। 
 
इसके बाद त्रिपाठी बच्चों की ओर मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि बच्चों आज तुम्हें मैं एक गाली के बारे में बताऊंगा। उन्होंने बच्चों को हरामखोर का मतलब बताते हुए कहा कि पैसे लेने के बाद भी जो व्यक्ति काम न करे, उसे हरामखोर कहा जाता है। दरअसल, उनका इशारा शिक्षकों की तरफ था। 
 
हालांकि लोगों को एसडीएम साहब की इस गाली की क्लास रास नहीं आ रही है। उनका मानना है कि इससे बच्चों के दिमाग पर गलत असर पड़ेगा। इस दौरान एसडीएम त्रिपाठी के साथ एक कैमरामैन भी तैनात था, जो उनकी क्लास को रिकॉर्ड कर रहा था।
ये भी पढ़ें
एम्बुलेंस नहीं आई, कांवड़ में गया मरीज (वीडियो)