शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. school
Written By
Last Modified: छतरपुर , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (15:37 IST)

मध्यप्रदेश में एक स्कूल ऐसा भी...

मध्यप्रदेश में एक स्कूल ऐसा भी... - school
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव नगर में एक स्कूल ऐसा भी है, जहां मौजूदा शैक्षिक सत्र में कुल 3 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं और इनको पढ़ाने के लिए 2 शिक्षक पदस्थ हैं।
 
2 वर्ष पूर्व नौगांव नगर में वार्ड संख्या 15 बजरियां में इस प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गई थी, लेकिन 2 सालों में मात्र 7 बच्चों ने ही इस स्कूल में दाखिला लिया।
 
स्कूल की शिक्षिका अंशुमा खरे ने गुरुवार को बताया कि यह स्कूल 2012 में खुला था। अब तक यहां कुल 7 छात्र-छात्राओं ने ही दाखिला लिया है। वर्तमान में 3 छात्र हैं जिनमें से गुरुवार को 2 ही उपस्थित हैं।
 
उन्होंने बताया कि इन 3 विद्यार्थियों में से एक का नाम अंजलि यादव है और वह 5वीं कक्षा में पढ़ती हैं, जबकि दूसरा छात्र दीपक यादव है, वह दूसरी कक्षा में है। इन दोनों के अलावा एक अन्य छात्रा भी यहां पढ़ रही है, वह गुरुवार को स्कूल में उपस्थित नहीं है।
 
जब अंशुमा से स्कूल की दूसरी शिक्षिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दूसरी शिक्षिका का नाम मंजरानी नामदेव है और वे इस स्कूल की प्रभारी हैं तथा छुटटी पर हैं।
 
बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में ब्लैक बोर्ड नहीं है। एक कमरे में चारपाई और अन्य घरेलू सामान के बीच बच्चों को पढ़ाया जाता है।
 
नौगांव ब्लॉक संसाधन केंद्र के समन्वयक सुधीर नामदेव ने कहा कि इस स्कूल को बंद करने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। इस संस्था को दूसरी जगह खोलने का प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर के यहां से इसकी अनुमति अभी नहीं मिली। (भाषा)