गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sadhvi held for cheating; Rs 1.25 cr cash, 2.4 kg gold seized
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (07:35 IST)

साध्वी के पास खजाना, 1.25 करोड़ नकद, 2.4 किलो सोना जब्त

साध्वी के पास खजाना, 1.25 करोड़ नकद, 2.4 किलो सोना जब्त | Sadhvi held for cheating; Rs 1.25 cr cash, 2.4 kg gold seized
अहमदाबाद। गुजरात के बनासकांठा जिले की पुलिस ने गुरुवार को पालनपुर के एक घर में छापेमारी के दौरान 1.25 करोड़ रुपए नकद और 2.4 किलो सोना जब्त किया और मुक्तेश्वर मठ से जुड़ी साध्वी जयश्री गिरी को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया।
 
बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक नीरज बड़गूजर ने बताया कि छापेमारी और उसमें नकद एवं सोना जब्त किए जाने के बाद पालनपुर पुलिस ने साध्वी को गिरफ्तार किया।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक स्थानीय जौहरी की ओर से साध्वी के खिलाफ दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की शिकायत के सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस के पास उपलब्ध सूचना के मुताबिक, साध्वी जयश्री जिले के वडगाम तालुका स्थित मुक्तेश्वर मठ से जुड़ी हुई है।
 
बुधवार को पालनपुर के जौहरी प्रीतेश शाह ने साध्वी एवं दो अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शाह ने तीनों पर आरोप लगाया था कि सस्ती दर पर उसे सोना देने का वादा कर आरोपियों ने उससे पांच करोड़ रूपए लिए थे।
 
पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'जब तीनों ने अपना वादा नहीं निभाया, तो शाह को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उसने प्राथमिकी दर्ज कराई।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी शिवसेना, उद्धव ठाकरे बोले...