शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. sabrimala mandir
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (15:16 IST)

सबरीमाला मंदिर में अब 'ई-हुंडी' से भी चढ़ावा

सबरीमाला मंदिर में अब 'ई-हुंडी' से भी चढ़ावा - sabrimala mandir
तिरुवनंतपुरम। नोटबंदी के कारण नकदी की कमी पैदा होने के मद्देनजर सबरीमाला में भगवान अय्यप्पा मंदिर ने तीर्थयात्रियों को चढ़ावा देने के लिए 'ई हुंडी' का विकल्प मुहैया कराया है। मंदिर में 16 नवंबर से शुरू होने वाले तीर्थयात्रा सत्र में लाखों तीर्थयात्री यहां आते हैं।
 
3 महीने के मंडलम मकररविलक्कु उत्सव में मंदिर में पूजा करने लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस उत्सव के लिए यह तीर्थस्थल 15 नवंबर को खोला गया था। मंदिर का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के सदस्य अजय थारायिल ने कहा कि डेबिट कार्ड के माध्यम से चढ़ावा चढ़ाने पर कोई सीमा नहीं होगी। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से श्रद्धालु 1 रुपया भी चढ़ा सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस नई प्रणाली से देश के विभिन्न हिस्सों के लाखों श्रद्धालुओं को लाभ होगा। इसे बाद में अन्य स्थानों पर भी शुरू किया जाएगा। अलाप्पुझा के उप कलेक्टर ई. चन्द्रशेखर ने गुरुवार को एक समारोह में स्वाइप मशीन का उद्घाटन किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी को मायावती ने दी यह चुनौती...