शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. RSS on Saibaba
Written By
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 26 अक्टूबर 2016 (07:43 IST)

आरएसएस का बयान, साईंबाबा में भी भगवान...

आरएसएस का बयान, साईंबाबा में भी भगवान... - RSS on Saibaba
हैदराबाद। द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के साईंबाबा की पूजा करने का विरोध करने पर विवाद छिड़ने के बाद आरएसएस ने मंगलवार को दलील दी कि हिंदू दर्शन कहता है कि हर मानव में भगवान है, इसलिए साईंबाबा में भी है।
 
आरएसएस के अखिल भारतीय महासचिव भैयाजी जोशी ने कहा हमें नहीं लगता कि इस पर (कि क्या साईंबाबा की पूजा की जानी चाहिए) कोई वाद-विवाद होना चाहिए। उन्होंने कहा, यह ऐसा है कि हम मानते हैं कि हर मानव में भगवान है और साईंबाबा में भी भगवान हैं। हर प्राणी में ईश्वर अंश है और हम हमेशा से यह कहते रहे हैं। यह हिंदू दर्शन है। 
 
आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी परिषद बैठक के अंतिम दिन उन्होंने कहा, इसलिए प्राणीमात्र में ईश्वर और साईंबाबा जी ईश्वर। जोशी ने कहा, यह उनके (साईंबाबा के) श्रद्धालुओं पर है कि वह आस्था रखें और (शिरडी के 19वीं सदी के संत) साईंबाबा की भगवान के तौर पर पूजा करें और साईंबाबा के नाम पर मंदिर बनाएं। और हमें नहीं लगता कि इस पर कोई बहस है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी की आदिवासियों का अधिकार छीनने वालों को चेतावनी