गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. RAW ex-chief Dulat
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 5 जुलाई 2015 (08:28 IST)

पूर्व रॉ प्रमुख दौलत के दावे ‘झूठ का पुलिंदा’ : हुर्रियत

पूर्व रॉ प्रमुख दौलत के दावे ‘झूठ का पुलिंदा’ : हुर्रियत - RAW ex-chief Dulat
श्रीनगर। हुर्रियत कान्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने रॉ के पूर्व प्रमुख ए एस दौलत द्वारा किए गए दावों को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताते हुए कहा कि वह जम्मू कश्मीर में भ्रम और अव्यवस्था उत्पन्न करना चाहते हैं।
 
हुर्रियत ने यहां जारी एक बयान में कहा, 'रॉ के पूर्व प्रमुख की ओर से उनकी पुस्तक में कश्मीरी नेतृत्व के बारे में किए दावे झूठ का पुलिंदा हैं।
 
सेवानिवृत्ति के बाद सुखिर्यों में रहने के लिए दौलत ने एक पुस्तक लिखी है जो कि पूरी तरह से झूठ पर आधारित है..और ऐसा करके उन्होंने वास्तव में भ्रम और अव्यवस्था उत्पन्न करने के लिए अपने पेशेवर कौशल का इस्तेमाल किया है।
 
बयान में दौलत को कपटपूर्ण मानसिकता का एक व्यक्ति बताते हुए कहा गया है कि उनका मूल उद्देश्य कश्मीरी स्वतंत्रता आंदोलन को बदनाम करना और उसके बारे में झूठ फैलाना है।
 
हुर्रियत ने दौलत के इस दावे को भी हास्यास्पद और पूरी तरह से झूठ करार देते हुए खारिज कर दिया कि पीडीपी को गिलानी ने मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ मिलकर बनाया था।
 
उसने दावा किया, पीडीपी को गिलानी ने नहीं बल्कि भारतीय गुप्तचर एजेंसियों ने बनाया था।
 
हुर्रियत के पास विश्वस्त सूत्रों से यह सूचना है कि पीडीपी के गठन के बारे में निर्णय गुप्तचर ब्यूरो के एक शीर्ष अधिकारी के आवास पर किया गया था। (भाषा)