गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rajouri Garden
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (08:33 IST)

राजौरी गार्डन उपचुनाव में 47 प्रतिशत मतदान

राजौरी गार्डन उपचुनाव में 47 प्रतिशत मतदान - Rajouri Garden
राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के लिए रविवार को हुए उपचुनाव में 47 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान कई मतदान केंद्रों की वीवीपीएटी मशीनों और 1 ईवीएम में खराबी की रिपोर्ट है।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण कुमार ने बताया कि 166 मतदान केंद्रों में वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया गया जिनमें से गड़बड़ी के बाद 38 स्थानों में इन मशीनों को बदला गया इसके अलावा 1 ईवीएम को भी बदला गया। 8 बजे शुरू हुए मतदान के दौरान पहले कुछ घंटों में बहुत कम लोग वोट डालने के लिए आए, हालांकि 10.30 बजे के बाद मतदान ने गति पकड़ी। 11 बजे तक 11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। दोपहर 3 बजे तक 35 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 44 प्रतिशत मतदान हुआ।
 
कुमार ने कहा कि शाम 6 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान हुआ और 1.6 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। 
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन मतदान डालने वालने शुरुआती मतदाताओं में से थे। उन्होंने अपना वोट डालने के बाद कहा कि उपचुनाव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 2 साल के शासन पर जनमत संग्रह है और उन्होंने अपनी पार्टी की उम्मीदवार मीनाक्षी चंदेला के चुनाव जीतने का भरोसा जताया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'मंदिर निर्माण का विरोध करने वालों का सिर कलम कर दिया जाएगा'