गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rain, Himachal Pradesh, Snowfall
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (18:22 IST)

पहाड़ों में बारिश होने से मैदानी इलाकों में ठंड

पहाड़ों में बारिश होने से मैदानी इलाकों में ठंड - Rain, Himachal Pradesh, Snowfall
चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश और ताजा हिमपात होने से मैदानी इलाकों में फिर से हल्की ठंड होने से मौसम सुहावना हो गया। पंजाब और हरियाणा में अगले चौबीस घंटों में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं।
       
मौसम केन्द्र के अनुसार, क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। पिछले चौबीस घंटों में न्यूनतम तापमान में आए उछाल के कारण तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक दर्ज किया गया।
        
पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल के अनेक स्थानों पर बारिश हुई तथा पर्वतीय इलाकों पर हल्का हिमपात हुआ। इस दौरान शिमला में 8.4 मिमी, मनाली में 45, कांगडा में चार, नाहन में दो, उना में 13, सोलन में आठ, कल्पा में सात, सुंदरनगर में नौ, मंडी में सात, धर्मशाला में 12 और भुंतर में 18 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई।
       
इसके अलावा श्रीनगर में पांच मिमी तथा जम्मू मे 17 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। चंडीगढ़ और अंबाला का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, लुधियाना, हिसार, करनाल का 13, नारनौल का 16 डिग्री और दिल्ली 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अमृतसर में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री, पटियाला में 15, आदमपुर में 11, हलवारा मे 11, श्रीनगर में दो तथा जम्मू में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
        
हिमाचल में बारिश के कारण शिमला का न्यनूतम तापमान पांच डिग्री, मनाली का 0.4, भुंतर का 6.5, धर्मशाला का 10, मंडी का 11, सुंदरनगर का 9.0, कांगडा का 12, नाहन का 11, कल्पा शून्य से नीचे एक डिग्री तथा सोलन का 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जियो का बड़ा धमाका, 31 मार्च के बाद भी सभी कॉल फ्री...