शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rain
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अगस्त 2015 (16:43 IST)

बारिश बनी कोलकाता के लिए आफत

बारिश बनी कोलकाता के लिए आफत - Rain
कोलकाता। देश के कई राज्यों में बारिश आफत बनी हुई है। कोलकाता में रातभर बारिश से कई इलाके जलभराव हो गया है। इससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश से सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान कोमेन बांग्लादेश तट से टकराने के बाद अब भारत की ओर आ रहा है। इसके कारण तूफान के असर से पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत देश के पांच राज्यों में भारी बारिश हो रही है। 
 
ओडिशा के भी 5 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है। सबसे ज्यादा असर भदरख में देखने को मिल रहा है। भदरख के धामनगर, चांदवली, आरडी, सुंदरपुर और नंदपुर इलाकों में बाढ़ का सबसे ज्यादा प्रभाव दिखा। इन इलाकों में सैंकड़ों गांव पानी में डूब गए हैं। 
 
राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, हालांकि पिछले दो दिनों से बारिश नहीं हुई है, लेकिन पानी भरने के चलते जोधपुर के लोहावट में करीब आधा दर्जन मकान ध्वस्त हो गए हैं। बारिश से कई जगहों पर पानी भरने से यातायात में परेशानी आ रही है। (एजेंसियां)