शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Prashant Bhushan campares AAP with Khap
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (10:04 IST)

प्रशांत भूषण बोले, आप नहीं खाप...

प्रशांत भूषण बोले, आप नहीं खाप... - Prashant Bhushan campares AAP with Khap
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रशांत भूषण ने पहली बार पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा लगता है ये आप नहीं खाप है। यहां एक शख्स की तानाशाही चलती है और वो जो चाहता है वही होता है।

प्रशांत ने कहा कि 2 महीने की चल रही नौटंकी आखिर खत्म हो गई है। मुझे दुख है कि जिस मकसद से इस पार्टी को बनाया गया था वो खत्म हो गई है।

पूर्व आप नेता ने कहा कि ऐसा लगता है ये आप नहीं खाप है। यहां एक शख्स की तानाशाही चलती है और वो जो चाहता है वही होता है।

उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आप के मुखिया ने ही पार्टी का संविधान को त्याग दिया है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात आप की राष्ट्रीय अनुशासन समिति ने योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रो आनंद कुमार और प्रो अजित झा को पार्टी से निकाल दिया है।