शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Poonam Azad attacks BJP
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (07:31 IST)

कीर्ति आजाद की पत्नी बोलीं, भाजपा ने की नाइंसाफी

कीर्ति आजाद की पत्नी बोलीं, भाजपा ने की नाइंसाफी - Poonam Azad attacks BJP
नई दिल्ली। निलंबित भाजपा नेता कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू की तरह ही पार्टी ने उनके और उनके पति के साथ नाइंसाफी की। इस तरह की अटकलें है कि भाजपा की दिल्ली इकाई की प्रवक्ता और तीन बार भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य रह चुकी पूनम आम आदमी पार्टी से जुड़ सकती हैं।
 
उन्होंने कहा कि सिद्धूजी जो कह रहे हैं, वह पूरी तरह सही है। पार्टी ने उनके साथ अन्याय किया। वह अमृतसर से कई बार जीत कर आए, देशभर में पार्टी के लिए प्रचार किया और पार्टी के दिल्ली प्रभारी थे। उसी तरह पार्टी ने मेरे और कीर्तिजी के साथ नाइंसाफी की। 
 
उनके आम आदमी पार्टी से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अपने अगले कदम के बारे में बात करने के लिए अगले कुछ दिनों में संवाददाता सम्मेलन करेंगी। आजाद के परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक अपने निलंबन के बाद कीर्ति भी पार्टी में ‘असहज’ महसूस कर रहे हैं। 
 
वित्त मंत्री अरूण जेटली पर डीडीसीए के प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हमले के बाद कीर्ति को पार्टी ने निलंबित कर दिया था। यद्यपि इस बात की संभावना कम है कि वे पार्टी छोड़ेंगे क्योंकि इससे उनकी लोकसभा की सदस्यता चली जाएगी लेकिन उनकी पत्नी ऐसा कर सकती हैं। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
6,000 करोड़ का ऋण चुकाने की जिम्मेदारी नहीं : किंगफिशर