शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Patna junction
Written By
Last Modified: पटना , बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (14:17 IST)

पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी

पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी - Patna junction
पटना। रेल पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) के मोबाइल पर एसएमएस भेजकर अज्ञात लोगों पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
 
रेल पुलिस अधीक्षक पीएन मिश्रा ने इसकी पृष्टि की। रेल पुलिस ने स्टेशन पर बम निरोधक और स्वान दस्ते के साथ जांच शुरू कर दी है।
 
मिश्रा ने कहा कि सुबह में पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) के मोबाइल पर एक नंबर से पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी वाला एसएमएस आया।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) ने उन्हें बताया कि एसएमएस में लिखा गया है कि पटना जंक्शन को बचाना है तो बचा लो, आज बम से तबाही मचाई जाएगी। उन्होंने उक्त एसएमएस की जानकारी रेल पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार को दी।
 
रेल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पार्किंग क्षेत्र के साथ ही आसपास के रेलवे ट्रैक पर भी चेकिंग की जा रही है। जीआरपी और रेल सुरक्षा बल ने कुछ संदिग्धों लोगो को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 
पटना के सभी थानों को भी सूचित कर दिया गया है। स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों की भी जांच चल रही है। (वार्ता)