शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Patel reservation Gujarat curfew
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2015 (16:19 IST)

पटेल आरक्षण आंदोलन: गुजरात में हालात सामान्य, कर्फ्यू हटाया

पटेल आरक्षण आंदोलन: गुजरात में हालात सामान्य, कर्फ्यू हटाया - Patel reservation Gujarat curfew
अहमदाबाद। गुजरात में पटेल समुदाय के आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन के इस हफ्ते हिंसक रूप लेने के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और पिछले दो दिनों में हिंसा की कोई बड़ी घटना न होने के बाद सभी प्रभावित हिस्सों से शनिवार को कर्फ्यू हटा लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) पीपी पांडे ने कहा, ‘राज्य में हिंसा की कोई घटना नहीं होने के साथ सभी हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया गया जहां 25 अगस्त को कर्फ्यू लगाया गया था।’ अधिकारियों ने कहा कि करीब दो दिन से हालात पूरी तरह शांतिपूर्ण बने होने के कारण अहमदाबाद शहर के सभी नौ पुलिस थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया।
 
 
हालांकि हिंसा प्रभावित सभी इलाकों में अर्धसैनिक बल की भारी तैनाती बनी रहेगी। 25 अगस्त को यहां आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को हिरासत में लेने के बाद हिंसा शुरू हो गई थी। अहमदाबाद के जिलाधिकारी राजकुमार बेनीवाल ने कहा कि हिंसा पर काबू करने के लिए बुलाई गई सेना की पांच कंपनियों को आज शाम तक वापस भेज दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा, ‘शाम तक हम क्षेत्र से सेना को वापस भेज देंगे। अब उसकी जरूरत नहीं है।’ शहर नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ए के देसाई ने कहा, ‘निकोल, बापूनगर, नरौदा, ओधव, कृष्णानगर और रामोल समेत छह पुलिस पुलिस थाना क्षेत्रों से आज कर्फ्यू हटा दिया गया।’ उन्होंने कहा कि करीब दो दिन से शहर में हिंसा की कोई बड़ी घटना ना होने के कारण शहर के पुलिस आयुक्त शिवानंद झा ने यह फैसला लिया। (भाषा)