शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Passport, Chandigarh
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (11:56 IST)

25 मिनट में पासपोर्ट तैयार

25 मिनट में पासपोर्ट तैयार - Passport, Chandigarh
चंडीगढ़। माना जाता है कि कार्यालयीन कार्यों की गति बड़ी धीमी होती है और पासपोर्ट लंबी प्रक्रिया होती है। कागजातों के इकट्ठा करने और उनके वेरिफिकेशन में बड़ा समय लगता है, लेकिन जालंधर के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में 25 मिनट में पासपोर्ट तैयार कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
 
 

खबरों के अनुसार पटियाला निवासी नवनीत कौर के पति मलकीयत सिंह की अमेरिका के एक गुरुद्वारे में कीर्तन करते समय मौत हो गई। नवनीत को अमेरिका जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता थी। इसके लिए वे क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट अधिकारी हरमनबीर सिंह गिल के पास आवेदन लेकर गईं। उनके पास न तो किसी अधिकारी द्वारा जारी डीओ लैटर था और न ही अन्य डॉक्यूमेंट्‍स।

पासपोर्ट अधिकारी हरमनबीर से नवनीत कौर ने कहा कि वे अपने पति का पार्थिव शरीर लेने के लिए अमेरिका जाना चाहती है इसलिए उन्हें तत्काल पासपोर्ट जारी किया जाए। तत्काल पासपोर्ट के लिए किसी अधिकारी का वेरीफिकेशन सर्टीफिकेट होना जरूरी था।

हरमनबीर सिंह ने तुरंत एसएसपी पटियाला से बात करके ई-मेल पर पटियाला के सिविल लाइन पुलिस थाने के एसएचओ से डीओ लैटर मंगवाया ताकि संबंधित महिला की वैरीफिकेशन का कार्य पूरा किया जा सके। इसके बाद आवेदन फार्म भरने से लेकर, डॉक्यूमेंट चेकिंग और पुलिस वेरीफिकेशन, सबकुछ पलभर में ही होता चला गया और मात्र 25 मिनट में नया पासपोर्ट नवनीत कौर को दे दिया गया। (एजेंसियां)